व्हाट्सएप यूजर्स अब कर पाएंगे फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर का इस्तेमाल
, फॉलो करें ये स्टेप्स
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स, जो व्हाट्सएप बीटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो अपने स्मार्टफोन्स पर ऐप के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर्स से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप व्हाट्सएप एंड्रॉइड ऐप के बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल बीटा ऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.19.3 अपडेट कर के कर सकते हैं। ऐप को अपडेट करने के बाद, आपको अपनी ऐप में फिंगरप्रिंट अनलॉक का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- ऐप को ओपन करें और हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स पर टैप कर के अकाउंट पर टैप करें।
- अकाउंट सेटिंग्स में प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और फिंगरप्रिंट अनलॉक विकल्प पर जाएं। यह विकल्प बाय डिफॉल्ट ऑफ होगा।
- इस ऑप्शन पर टैप करें और स्विच ऑन कर दें।
- Whastapp इसके बाद आपसे फिंगरप्रिंट सेंसर टच करने को कहेगा।
- इसके बाद, Whatsapp आपसे पूछेगा की आप कितने समय तक के लिए फोन को ऑफ रखना चाहते हैं। आप इनमें से 1 मिनट या 30 मिनट तक के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
- इसके बाद, आपके पास 'Show content in notifications' बटन को भी ऑन-ऑफ करने का विकल्प रहेगा। इससे आप यह मैनेज कर पाएंगे की आपको विंडो में नोटिफिकेशन मिले या नहीं।
व्हाट्सएप के इस फीचर को यूजर्स तक पहुंचने में काफी समय लगा। कई महीनों के लीक और ख़बरों के बाद यह फीचर iOS यूजर्स तक पहुंचा था। iOS यूजर्स को यह फीचर मिलने के बाद एंड्रॉइड तक आने में भी इसे काफी समय लग गया। यूजर्स को काफी समय से व्हाट्सएप के इस फीचर का इंतजार था। अब, जब ये फीचर एंड्रॉइड बीटा में आ चुका है, तो हम यह उम्मीद करते हैं की स्टेबल वर्जन में भी इसे जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा।